बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। उचित कानून व्यवस्था और मुस्तैद प्रशासन होने के बावजूद भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं जिन्हें न तो पुलिस का खौफ है और ना ही किसी सजा का डर। शायद यही वजह है कि ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है ताजा मामला जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली क्षेत्र से जुड़ा है जहां अपराधी आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें पकड़ना तो दूर की बात भरवेली पुलिस अब तक चोरों का पता तक नहीं लगा पाई है और करीब 2 महीनों से चोर अपना आतंक मचाते हुए आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं वहीं भरवेली पुलिस अपने हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है ।भरवेली क्षेत्र आए दिनों घट रही चोरी की वारदातों के बीच रविवार की रात्रि किन्हीं अज्ञात चोरों ने भरवेली थाना से महज 200 फीट की दूरी स्थित मुंडीमाई चौक पर खड़े एक 12 चक्का ट्रक के टूलबॉक्स सहित दो नंग बैटरी चोरी कर फरार हो गए जहां ।प्रार्थी ट्रक चालक/मालक की शिकायत पर भरवेली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरवेली मुंडीमाई वार्ड नंबर 6 निवासी रफीक खान ट्रक चालक है जो पिछले कई वर्षों से दूसरों का ट्रक चला कर अपना गुजर बसर करते थे जिन्होंने 4 माह पूर्व ही लोन पर एक 12 चक्का ट्रक खरीदा है रविवार की रात्रि में अपने ट्रक क्रमांक सीजी 07बीटी 6391 को भरवेली थाना से महज 200 मीटर की दूर मुंडिमाई चौक स्थित ताज पान पैलेस के सामने रोड पर खड़ा कर घर में आराम करने गए थे ।रात्रि के दरमियान किन्हीं अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र ट्रक की दो बैटरी और पाना टूलबॉक्स की चोरी कर फरार हो गए जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा भरवेली थाने में दर्ज कराई गई है
अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही भरवेली पुलिस
आपको बताए कि भरवेली क्षेत्र में चोरी का यह पहला मामला नहीं है बल्कि चोरो द्वारा आए दिनों क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जहां केवल रात ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े भी चोरी की घटनाएं आम हो रही है ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से भरवेली थाना क्षेत्र में चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है और 2 दिन पहले ही भरवेली मॉयल क्वार्टर में अज्ञात लोगों के द्वारा लगभग 12 बजे रात में तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया गया वही दूसरे दिन इमलीटेकरा के मकान में दिनदहाड़े अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, ऐसे ही बीते कुछ दिनों से लगातार चोरों के द्वारा सूने मकान में दिन हो चाहे रात हो चोरियां हो रही है वही भरवेली थाना क्षेत्र में अभी तक जितनी भी चोरियां हुई है इसमें कोई भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नही आया। भरवेली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मन में अब कई सवाल उठने लगे हैं सवाल यह है कि आखिर पुलिस के मुस्तैद होने पर भी चोरी की इतनी वारदात क्यों हो रही है? वही चोर भरवेली पुलिस की गिरफ्त से अब तक कैसे बचे हुए हैं सवाल यह भी है कि कहीं चोरों को भरवेली पुलिस का संरक्षण तो नहीं है यही सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली और उनकी उदासीन रवैया पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।
आए दिनों हो रही चोरी की वारदात-रफीक खान
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान फरियादी ट्रक मालक रफीक खान ने बताया कि उन्होंने रविवार को भरवेली थाना में एफ आई आर दर्ज कराई थी लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व रात्रि के समय चोरों ने उनके ट्रक में सेंधमारी कर दो बैटरी और टूलबॉक्स की चोरी कर ली जिसके आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में वैसे ही काम धंधे बंद पड़े हैं परिवहन के लिए माल नहीं मिल रहा है ऐसे में ट्रक में चोरी हो जाना एक बहुत बड़ी क्षति है उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी भरवेली में बैटरी चोरी जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं कुछ अज्ञात लोगों ने इसके पूर्व एक कार में आग लगा दी थी वही कॉलोनी में घर पर रखी हुई 3 बाइक में अज्ञात तत्वों द्वारा आग लगा दी गई थी पिछले कई महीनों से अपराधी विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं जिन्होंने 2 दिन पूर्व थाने से महज 200 फिट की दूरी पर खड़े ट्रक की बैटरी और टूलबॉक्स चोरी कर लिए ,क्षेत्र के अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है और वे लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है इसमें पुलिस की लापरवाही है। उन्होंने चोरी की इन वारदातों में लिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने और ट्रक से चोरी किए गए सामान को वापस लाए जाने की मांग की है