बालाघाट : ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जबलपुर रेलवे लाइन पर स्थित ग्राम धापेवाड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हरिरामपिता मंगरु बछले 53 वर्ष वार्ड नंबर 5 बैहर चौकी बालाघाट निवासी निवासी है। 15 अगस्त को यह घटना उस समय हुई ज यह व्यक्ति अपने घर से घूमने निकला था। कोतवाली पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु गिरी प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिराम रेलवे कर्मचारी था। जिसने 12 वर्ष पहले रेलवे विभाग से सेवानिवृत्ति ले ली थी और वह अपने बहन जीजा के साथ वार्ड नंबर 5 बैहर चौकी बालाघाट में रहता था जिसका बहुत पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था जिसके बच्चे भी नहीं है। बताया गया है कि रेल विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद हरिराम अक्सर रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन तरफ घूमने जाया करता था। पिछले कुछ दिनों से हरिराम मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था। 15 अगस्त को सुबह 6 बजे हरिराम रोज की तरह घर से घूमने निकला था किंतु प्रात: 8 बजे तक घर नहीं लौटा और हरिराम रेलवे लाइन होते हुए सीधे धापेवाड़ा की तरफ निकल गया। उसी समय बालाघाट से जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से हरिराम की मौत हो गई।यह घटना 3.30  बजे करीब हुई । ट्रेन में एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना ट्रेन के चालक ने समनापुर स्टेशन मास्टर को दी और समनापुर स्टेशन से बालाघाट स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया था। कोतवाली को सूचना मिलने पर कोतवाली से सहायक उपनरीक्षक एस एस धुर्वे अपने स्टाफ के साथ धापेवाड़ा पहुंचे। पोल न 1052/11जे के पास एक व्यक्ति की लाश देखी गई जिसकी पहचान हरीराम बछले के नाम से की गई। कोतवाली पुलिस ने मृतक हरिराम की लाश बरामद को और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है।मर्ग कायम कर जांच  की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here