बालाघाट : डकैती की योजना बना रहे ६ डकैत गिरफ्तार

0

मलाजखंड पुलिस ने गढ़ी थानाक्षेत्र में 5 करोड़ की डकैती डालने की योजना बना रहे 6 डकैत को हथियारों के साथ  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मलाजखंड पुलिस ने 7 जुलाई की रात 9 बजे ग्राम खुर्सीपार में यह कार्यवाही उस समय की जब इस ग्राम में स्थित एक खंडहर नुमा मकान में 9 डकैत डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही तीन डकैत फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तलवार कुल्हाड़ी बक्का लाठी सहित अन्य हथियार जप्त किए हैं।  गिरफ्तार 6 डकैत देवेंद्र पिता श्यामलाल धुर्वे 23 साल ग्राम हर्राभाट थाना बिरसा,सुरेंद्र पिता मोहनसिह पन्द्रे 40 वर्ष ग्राम बाकीगुड्डा, सतीश मेरावी पिता धनीराम मेरावी 22 वर्ष हर्राभाट थाना  बिरसा,दिलराज पिता धीरपाल परते 25 वर्ष ग्राम खुर्सीपार, शोभित पिता दयालु मानेश्वर 33 वर्ष ग्राम बाकीगुड्डा रितेश पिता रमेश बघेल 41 वर्ष ग्राम बंजारीटोला थाना मलाजखंड निवासी है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बैहर भिजवा दिया गया है। इस मामले  डकैती के मास्टरमाइंड सुलाप मानेश्वर ग्राम बाकीगड्डा और राकेश कुसरे ग्राम अकलपुर थाना बिरसा सुरेंद्र उर्फ कुरू बोहत मलाजखंड सोनू बघेल ग्राम बंजारी टोला सहित चार डकैत की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


मलाजखंड पुलिस के मुताबिक सुलाप मानेश्वर बाकीगुड़ा निवासी को खबर मिली थी कि गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुरेन्डा में हंसलाल बैगा के घर 5 करोड रुपए है और सुलाप इन 5 करोड़ रुपए को डकैती डालकर हथियाना चाहता था। उसने इस डकैती में अन्य साथियों को शामिल किया 5 जुलाई को सुलाप मानेश्वर अपनी फोर्ट स्पोर्ट्स सफेद रंग की कार में शोभित मानेश्वर, सुरेश पन्द्रे और रितेश बघेल के साथ ग्राम मुरेन्डा थाना गड़ी पहुंचा और इन डकैतों ने हंस लाल बैगा के घर की रैकी किये और पता किये कि हंसलाल बैगा के घर कितने लोग रहते है इस घर मे घुसने और डकैती डालकर घर से निकलने की जानकारी ली। 7 जुलाई की रात्रि में ग्राम मुरेण्डा में हंसलाल बैगा के डकैती डाली जाने वाली थी। इस डकैती में सुलाप मानेश्वर की फोर्ट स्पोर्ट्स सफेद रंग की कार इस्तेमाल किया जाना था। रात्रि 9.30 बजे करीब ग्राम खुर्सीपार स्थित मरियम मैडम का टूटा फूटा खंडहर नुमा मकान में यह 9 लोग इक_े होकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे जिन्होंने डकैती में उपयुक्त तलवार बक्का कुल्हाड़ी लाठी अपने पास रखे हुए थे।

डकैती की फुल तैयारी होने पर 9 डकैत सुलाप मानेश्वर का इंतजार कर रहे थे जो अपनी कार से आने वाला था और कार से सभी ग्राम मुरेन्डा डकैती डालने जाने वाले थे। तभी थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम खुर्सीपार में मरियम मैडम के टूटे-फूटे खंडहर नुमा मकान में कुछ लोग संदिग्ध हालत में है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर की इस सूचना पर थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया हमराह स्टाफ के साथ ग्राम खुर्सीपार पहुंचे और मरियम मैडम  के उस टूटे-फूटे खंडहर नुमा मकान की घेराबंदी की।

पुलिस की भनक मिलते ही भगदड़ मच गई इस दौरान 6 डकैत को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन डकैत भागने में सफल हो गए। मौके से पुलिस ने डकैती में उपयुक्त तलवार कुल्हाड़ी बक्का लाठी जप्त किया गया। पूछताछ में इन डकैतों ने ग्राम गढ़ी के ग्राम मुरेडा में हंसलाल बैगा के घर डकैती डालने योजना बनाने के संबंध में बताया और यह भी बताया कि वे लोग इस खंडहर नुमा मकान में डकैती डालने की योजना बनाने के बाद सुलाप मानेश्वर का इंतजार कर रहे थे। थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने इस मामले में इन डकैतों के विरुद्ध धारा 399 402 120 बी भादवि के तहत अपराध दर्ज किया और इस अपराध में डकैत देवेंद्र धुर्वे,सुरेंद्र पन्द्रे,सतीश मेरावी, दिलराज परते, शोभित मानेश्वर और रितेश बघेल को गिरफ्तार करके बैहर की विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहां से सभी डकैत को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बैहर भिजवा दिया गया है । इस डकैती के मास्टरमाइंड सुलाप मानेश्वर उसके साथ राकेश कुसरे सुरेंद्र बोहत और सोनू बघेल की सरगर्मी से तरह की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया के अलावा कार्यवाहक निरीक्षक सतीश दुबे, कार्यवाहक निरीक्षक रंजीत सराठे, सहायक उपनिरीक्षक अयूब खान, सहायक उपनिरीक्षक जग्गूलाल वाघाड़े और प्रधान आरक्षक अनिल मंडामें सहित मलाजखंड पुलिस थाना के अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।


डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी -थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया
मलाजखंड थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने दूरभाष पर बताया कि ग्राम खुर्सीपार में मरियम मैडम के टूटे-फूटे खंडहर नुमा मकान में डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी। जिसकी सूचना पर घेराबंदी की गई। इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तलवार कुल्हाड़ी बक्का लाठी जप्त की गई है। इस डकैती के मास्टरमाइंड  सहित चार आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here