शासन के द्वारा गरीबों को भोजन उपलब्ध कराए जाने को लेकर दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत नगर के बूढ़ी स्थित रसोई में गरीबों को 5 रुपिया में भोजन परोसा जाता है। लेकिन रसोई संचालन को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बन रही है।
नतीजा शनिवार को रसोई घर का ताला ना खोले जाने पर समिति के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई और केयरटेकर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया
स्वास्थ्य संरक्षक समिति के पदाधिकारी कौशल झारिया ने बताया कि नगरपालिका के माध्यम से रसोई का संचालन का जिम्मा उनकी समिति को दिया गया है लेकिन वर्तमान में नगर पालिका से टेंडर पास करा कर दिलीप चौरसिया के द्वारा केयरटेकर के तौर पर रसोई का संचालन किया जा रहा है।
लेकिन रसोई के संचालन में लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही है जिसको लेकर आज रसोई का निरीक्षण किया गया था और रसोई में ताला लगा था वही जानकारी भी नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति होगी तो हमारी समिति रसोई घर के सामने ठेला लगाकर लोगों को भोजन वितरण करेगी।
बाइट कौशल झारिया पदाधिकारी स्वास्थ्य संरक्षक समिति
वहीं इस मामले में समिति पदाधिकारियों की शिकायत कोतवाली थाना में रसोई का संचालन कर रहे लोगों के द्वारा की गई है।
रसोई का संचालन कर रहे केयर टेकर दिलीप चौरसिया ने मोबाइल पर चर्चा के दौरान बताया कि नगर पालिका के द्वारा रसोई की साफ-सफाई को लेकर निर्देश जारी किए गए थे जिसके तहत आज रसोई में साफ-सफाई के कारण रसोई को बंद रखा गया था रविवार से विधिवत रसोई का संचालन किया जाएगा।
वहीं इस मामले में शाम को समिति के पदाधिकारी के द्वारा बंद रसोई घर के सामने ठेला लगाकर लोगों को खाना बांटा वहीं पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक नगर पालिका के द्वारा रसोई घर की चाबी समिति पदाधिकारियों को नहीं दी जाती तब तक वह रसोई घर के सामने ही ठेला लगाकर लोगों को भोजन वितरित करेंगे