मंगलवार को शहर के गोंदिया रोड सरेखा रेलवे फाटक के पास एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार थाना भरवेली के भंडारकुआं निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कोडापे की मौत हो गई वहीं घटना में उसकी पत्नी दशवन्ति बाई कोडापे बाल बाल बच गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया।
मृतक की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र कोडापे अपनी पत्नी दशवन्ति बाई कोडापे के साथ मोटरसाइकिल से बालाघाट निवासी गुड्डा चौधरी के घर 10 हजार रु मांगने के लिए आए थे, जो पैसे लेकर कोडापे दम्पति मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी सरेखा रेलवे फाटक के पास से शासकीय बल्ली लेकर नवेगांव गोंदिया की ओर जा रहे एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही राजेंद्र की मौत हो गई।
इस सड़क हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं इस मौत ने पुलिस, यातायात, नगर पालिका प्रशासन, एंबुलेंस सेवा और आम नागरिकों पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए। दरअसल यह सड़क दुर्घटना लगभग 2:55 को हुई थी जहां मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक राजेंद्र की मौत हो गई सूचना मिलते ही कोतवाली और यातायात पुलिस अपने अमले के साथ मौके पर पहुंची वही पालिका के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से जा रहे कई वाहनों को रोक कर मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाने की बात कही लेकिन कोई भी वाहन चालक शव को जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए राजी नहीं हुआ। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और नगरपलिका में फोन कर वाहन भेजने को कहा लेकिन करीब एक घंटा तक घटनास्थल पर एंबुलेंस या शव वाहन नहीं पहुंचा।