किरनापुर थाने की रजेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में किरनापुर रोड पर पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी गोंदिया में मौत हो गई। मृतक युवक राजेश पिता टीकाराम चौधरी 26 वर्ष ग्राम रजेगांव निवासी है। रजेगांव पुलिस ने पिकप चालक कर विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश चौधरी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में माता-पिता और भाई अन्य लोग भी है।
बताया गया है कि 18 जुलाई की रात 8.30 बजे राजेश चौधरी रजेगांव में अपने रोड किनारे घर से दूध देने के लिए साइकिल से राजेश भोयर रजेगांव निवासी के यहां गया था। बताया गया कि जब राजेश चौधरी, राजेश भोयर के घर से दूध देकर और कुछ सामान खरीद कर सायकल से अपने घर लौट रहा था तभी राजेगांव से किरनापुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप साइकल सवार राजेश चौधरी को ठोस मारकर अपने साथ घसीटते ले गई ।पिकअप की जबरदस्त होकर से साइकिल सवार राजेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पिकअप फरार हो गई। पिकअप की ठोकर से गंभीर रूप से घायल राजेश चौधरी रोड किनारे घायल बेहोशी की हालत में था। परिवार वालों को खबर मिले पर वे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजेश चौधरी को 108 एंबुलेंस से किरनापुर शासकीय अस्पताल लेकर गए ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजेश चौधरी को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था।
जिला अस्पताल से राजेश चौधरी को उसके परिजनों ने गोंदिया ले गए जहां उसकी मौत हो गई। जिसकी लाश वापस रजेगांव लाई गई। रजेगांव पुलिस ने मृतक युवक राजेश की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग जांच उपरांत पिकअप रू॥28 ॥ 9064 के चालक के विरुद्ध धारा 304 ए, 279, 337 भादवि और 184 मोटर व्हीकल एक्ट जे तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।