जिला पंचायत सदस्य और बब्बर सेना प्रमुख डाली दमाहे हत्याकांड में पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संजीव उर्फ भाऊ अग्रवाल पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जो न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बालाघाट में है।
गिरफ्तार 10 आरोपी जिनमे अविनाश लिल्हारे 34 वर्ष, उमेश उर्फ बबलू बोरिकर, रियाज मोहम्मद, महेश बिसेन 38 वर्ष,
संदीप कावरे 28 वर्ष सभी निवासी वार्ड नंबर 33 गायखुरी।
इसी तरह हेमंत उर्फ तूफान रनगिरे 37 वार्ड नंबर 15 एफसीआई गोदाम के पास कोसमी। विरेन्द्र उर्फ वीरू सूर्यवंशी 38 वर्ष, प्रथम बैस 19, उदय आमाडारे 19 वर्ष, हर्ष वघाड़े यह सभी आरोपी वार्ड नं 32 नर्मदा नगर निवासी है।
जिन्हें जिला जेल भिजवा दिया गया है।
आपको बताये कि 28 फरवरी की रात्रि शिव बारात के दौरान काली पाठ मंदिर के पास मामूली विवाद के बाद उपजी रंजिश लेकर भाऊ अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ ग्राम गोंगलई में बलवा करते हुए डाली दमाहे को चाकु लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए थे। गंभीर रूप से घायल डाली दमाहे की 3 मार्च को गोंदिया के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
इस मामले में भाऊ अग्रवाल सहित 8,9 आरोपियों के विरुद्ध धारा 147 148 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था जिसके बाद तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया है घटना के बाद फरार विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संजीव उर्फ भाऊ अग्रवाल को 3 मार्च को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ग्रामीण पुलिस ने 5 मार्च को भाऊ अग्रवाल को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया था।