बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर पालिका के द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर कितने भी दावे करें लेकिन वर्तमान परिस्थिति में शहर की स्वच्छता को लेकर नगर पालिका पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है नगर में साफ-सफाई को लेकर जहां एक और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड और बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय की भी वर्तमान में दुर्दशा बनी हुई है जो नगरपालिका की कार्यप्रणाली को आईना दिखाते प्रतीत हो रही है नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बस स्टैंड के चारों ओर गंदगी का आलम है और प्रतिक्षालयों में गंदगी के बीच यात्री बैठने को मजबूर है जिसको लेकर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है।
बस स्टैंड के दोनों यात्री प्रतिक्षालयों की दुर्दशा
शासन के द्वारा स्वच्छता अभियान को दिशा प्रदान करने के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए नगर पालिका को दिए जाते हैं ताकि नगरी क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर तमाम व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की जा सके लेकिन नगर पालिका के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर केवल तभी कार्रवाई की जाती है जब उन्हें किसी प्रकार का शासन से तमगा मेडल या सर्टिफिकेट लेना होता है। बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं से ऐसा नहीं है कि नगर पालिका प्रशासन अनजान है लेकिन इसके बावजूद नहीं बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को सुधारने और साफ-सफाई को लेकर अब तक केवल कागजों पर ही कार्रवाई की गई है वर्तमान में बस स्टैंड के दोनों प्रतीक्षालय में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं और गंतव्य तक जाने के लिए बसों का इंतजार भी करते हैं लेकिन इन प्रतिक्षालय की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि वहां पर यात्रियों का 5 मिनट भी खड़ा रहना मुनासिब नहीं है यात्री प्रतीक्षालय में कचरे का अंबार सामने पड़े कचरे से आ रही दुर्गंध से यात्री हलाकान रहते हैं लेकिन वर्तमान मैं प्रतीक्षालय के अलावा यात्रियों को ठहरने के लिए और दूसरे कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है।
बस स्टैंड में चारों ओर कचरा ही कचरा
रविवार को बस स्टैंड में चारों ओर कचरा ही कचरा नजर आया वही जिन स्थानों पर बसें खड़ी की जाती है उन स्थानों में बेहतर तरीके से साफ सफाई ना होने के कारण कचरे का अंबार लगा हुआ दिखाई दिया वही स्थानीय लोगों की माने तो नगर पालिका के साफ सफाई करने वाले कर्मचारी वैसे तो रविवार को साफ सफाई नहीं करते लेकिन यदि दो-चार दिन में साफ सफाई की भी जाती है तो केवल बस के आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगा दी जाती है जिसके कारण बसों के नीचे जमा हुआ कचरा जस की तस पड़ा होता है और बसों के जाने के बाद यह कचरा मुसीबत का सबब बन जाता है। स्थानीय प्रतिष्ठान संचालकों के द्वारा डस्टबिन का उपयोग ना करते हुए कचरा यहां वहां पर फेंक दिया जाता है और यही कचरा बस स्टैंड में जमा हो जाता है।
बस स्टैंड की साफ सफाई पर नहीं दिया जा रहा ध्यान- यीशुलाल नेवारे
बस स्टैंड की अव्यवस्था को लेकर पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान स्थानीय निवासी यीशुलाल नेवारे ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा बस स्टैंड की साफ-सफाई को लेकर बेहतर तरीके से इंतजाम नहीं किए जाते जिसके कारण बस स्टैंड के आसपास कचरे का अंबार लगा हुआ है इसके अलावा जो प्रतिक्षालय है वहां पर भी आसपास गंदगी रहती है जिसके कारण बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा वैसे तो साफ सफाई की जाती है लेकिन 2 दिन से साफ सफाई ना होने के कारण उनकी स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है नगर पालिका प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि स्वच्छता अभियान को दिशा मिल पाए।
ग्रामीण क्षेत्रों के बस स्टैंड शहर के बस स्टैंड से बेहतर- अनिल सिरसाम
इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान उकवा निवासी अनिल सिरसाम ने बताया कि वर्तमान में बस स्टैंड की पूरी तरह से दुर्दशा हो चुकी है और ऐसा लगता ही नहीं है कि यह जिला मुख्यालय का बस स्टैंड है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चले जाइए वहां के बस स्टैंड में आपको तमाम व्यवस्थाएं मिलेंगी और यात्री प्रतिक्षालय भी यात्रियों के लिए बसों का इंतजार करने सबसे बेहतर है जगह साबित हो रही है लेकिन बालाघाट जिला जहां पर नगर पालिका में स्वच्छता के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए आते हैं इसके बावजूद भी बस स्टैंड की पूरी तरह से दुर्दशा की जा चुकी है पुराने भवन में यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बसों का इंतजार करते हैं वही सरकारी बस स्टैंड की तो पूरी हालत ही बेकार हो चुकी है वही यह जानकारी मिलती है कि नगर पालिका प्रशासन को स्वच्छता सर्वेक्षण में बड़े-बड़े अवार्ड हासिल हुए हैं अवार्ड देने वालों को जमीनी स्तर पर आकर देखना चाहिए कि नगर पालिका के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शहर में ही कितनी दुर्दशा मचा रखी है। लेकिन सब व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।
बस स्टैंड की होगी बेहतर व्यवस्था – मुख्य नगरपालिका अधिकारी
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने कहा कि बस स्टैंड की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका के द्वारा बेहतर इंतजाम किए जाते हैं वही रविवार होने के कारण आज बस स्टैंड सहित प्रतीक्षालयो की साफ सफाई नहीं की गई लेकिन व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।