बालाघाट-बैहर रोड पर मानेगांव एवं पिपरिया में लगेगा टोल बेरियर

0

मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण बालाघाट के महाप्रबंधक दीपक आड़े ने बताया कि बालाघाट-बैहर रोड पर भरवेली के पास मानेगांव एवं बैहर के पास पिपरिया में टोल बेरियर लगाया जायेगा।

कटंगी-बोनकट्टा रोड पर ग्राम नांदी में टोल बेरियर लगाया जायेगा। इन तीन स्थानों पर टोल बेरियर लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और अगले तीन-चार माह में इन तीन स्थानों पर टोल बेरियर प्रारंभ हो जायेंगें।

बालाघाट-सिवनी मार्ग पर ग्राम लवादा में टोल बेरियर बनाने का काम चल रहा है। लवादा में एक माह के भीतर टोल बेरियर प्रारंभ हो जायेगा। श्री आड़े ने बताया कि वारासिवनी-कटंगी सड़क का कार्य भी पूर्णता की ओर है और अंतिम चरण में है। इस मार्ग पर कटंगी के पास एवं वारासिवनी के पास सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

इस मार्ग पर जाम नाला में नया पुल बनाया जा रहा है और उसका स्लेब का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here