भगवान श्री गणेश की उपासना का पर्व गणेश उत्सव का आज से विधिवत आगाज हुआ। गणेश चतुर्थी के पावन तिथि पर श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान से भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को घरों में विराजित किया गया जहां 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया जाएगा।
आपको बताएं कि कोविड-19 के चलते पिछले 2 वर्षों से सार्वजनिक तौर पर गणेश प्रतिमाओं को विभाजित करने पर शासन स्तर पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण में आई कमी के चलते शासन के द्वारा इस उत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कुछ पाबंदी के तहत गणेश उत्सव पर्व को मनाने की अनुमति प्रदान की गई है जिसके चलते शहर के विभिन्न चौक चौराहों में शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए पंडाल लगाकर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है हालांकि सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है।
गणेश चतुर्थी की पावन तिथि पर आज गणेश मंदिरों में भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की गई वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा और व्रत धारण कर भगवान श्री गणेश की उपासना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।