बालाघाट : भरवेली मॉयल में हड़ताल !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। पिछले 4 वर्षों से लंबित मजदूरों का एग्रीमेंट किए जाने की प्रमुख मांग को लेकर जनशक्ति मैग्नीज मजदूर संघ ने भरवेली मायल गेट पर रविवार को धरना प्रदर्शन किया। मायल गेट पर किए गए इस धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों व प्रदर्शन में शामिल मजदूरों ने मायल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं उन्होंने उनकी समस्त मांगे जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की गुहार लगाई। जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर जिले की समस्त मायल में एक साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  किए जाने की चेतावनी।आपको बताए कि विगत 4 वर्षों से लंबित एग्रीमेंट वेतन समझौता अति शीघ्र किया जाने, मेडिकल अनफिट, बदली भर्ती, अनुकंपा नियुक्ती की सुविधा दी जाने, और  ए सेड्यूल केटेगिरी का अति शीघ्र बेनिफिट दिए जाने सहित वर्षो से लंबित उनकी सभी मांग पूरी किए जाने की मांग मजदूरों द्वारा पिछले कई 3-4 वर्षों से की जा रही है इन्ही मांग को लेकर समय समय पर  जनशक्ति मैग्नीज मजदूर संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।जिसके तहत शनिवार को उकवा मॉयल के कामगारों ने मायल गेट पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। तो वही रविवार को भरवेली मायल गेट में धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन का विरोध किया। जहा उन्होंने प्रबंधन पर मजदूरों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए मांग पूरी ना होने पर संगठन के बैनर तले जिले की सभी मायल में एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी।
कढ़ी धूप में मजदूर करते रहे प्रदर्शन, मैनेजमेंट ने टेंट लगाने की नहीं दी अनुमति
जन शक्ति मजदूर संघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में जैसे ही संगठन के पदाधिकारी व मजदूर मायल गेट पर टेंट लगाने लगे उन्हें प्रबंधन ने आकर रोक दिया जिन्हें न सिर्फ टेंट लगाने के लिए मना किया गया बल्कि बैनर पोस्टर झंडे आदि लगाने की भी मनाई की गई जिसके चलते हड़ताल में शामिल मजदूर और संगठन के लोग कड़ी धूप में खड़े होकर धरना प्रदर्शन करने लगे हालांकि इस हड़ताल के दौरान मायल के भीतर काम चलता रहा जहां वे मजदूर जो हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे जो पूर्व की तरह काम करते हुए नजर आए वही मायल गेट पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए।
मैनेजमेंट हमपर दबाव बना रहा है-मनीष मेंश्राम
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जनशक्ति मैग्नीज मजदूर संघ महामंत्री मनीष मेंश्राम ने बताया कि हमारी इस हड़ताल से प्रबंधन काफी नाराज हैं मजदूरों के लिए टेंट तक गाडऩे की परमिशन नहीं दी जा रही है प्रबंधन मजदूरों के साथ लगातार वादाखिलाफी कर रहा है मजदूरों का एग्रीमेंट नहीं किया जा रहा है जिसे मजदूर काफी परेशान हैं जब इसकी आवाज उठाने के लिए हमने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया तो मैनेजमेंट पुलिस फोर्स बुलाकर हम पर दबाव बना रहा है।
प्रबंधन मजदूरों का खून चूस रहा है- तनवीर
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जनशक्ति मैग्नीज मजदूर संघ के अध्यक्ष मो. तनवीर खान ने बताया कि पिछले 52 महीनों से वेतन समझौता लंबित है उसी को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है नियम के मुताबिक 1 अगस्त 2017 को मजदूरों का एग्रीमेंट हो जाना था लेकिन प्रबंधन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है जिन्होंने मजदूरों का पिछले 4 वर्षों से एग्रीमेंट नहीं कराया है जबकि प्रबंधन ने अपना स्वयं का एग्रीमेंट वर्ष 2018 में ही करा लिया है मजदूरों का एग्रीमेंट पिछले 14 महीनों से मिनिस्ट्री में अटका पड़ा है लेकिन प्रबंधन इतना नाकारा है कि उसने मजदूरों के एग्रीमेंट कराने की कोशिश नहीं कि ।प्रबंधन मजदूरों का खून चूस रहा है वह सिर्फ अपने टारगेट को पूरा कर रहा है जबकि कोरोना काल में मजदूरों ने 100त्न प्रोडक्शन किया है इस हड़ताल से प्रोडक्शन पर बहुत असर पड़ रहा है हम भी नहीं चाहते कि मायल का नुकसान हो लेकिन मायल प्रबंधन लगातार मजदूरों का नुकसान करने पर तुला हुआ है वही पिछले 4 वर्षों से लगातार हमें आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन मजदूरों का एग्रीमेंट नहीं किया जा रहा है। इसी मांग को लेकर मंगलवार को भी समस्त मजदूरों द्वारा संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here