बालाघाट मार्ग पर खड़ी बस,ट्रक डंपरो पर होगी कार्यवाही

0

वारासिवनी बालाघाट हाईवे मार्ग पर नगर के वार्ड नं.४ पर निजि बस व डंपरो के खड़े होने से आवागमन बाधित हो रहा है। वाहन कुछ इस तरह से खड़े किये जा रहे है जिनका आधा हिस्सा मुख्य सडक़ पर रहता है। जिससे इस हिस्से से निकलने वाले दो पहिया हो या चौपहिया वाहन इन्हे निकलने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में सडक़ पर खड़े किये जा रहे इन वाहनो से दुर्घटनाओं को भी बल मिल रहा है। ऐसे में शासन प्रशासन को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिये और इन वाहनो के मालिको को अन्यत्र खाली स्थान पर खड़े किये जाने की हिदायत देनी चाहिये ताकि कोई गंभीर दुर्घटना न घटे। यहा यह बताना लाजमी है कि यह मार्ग काफी व्यस्त मार्ग होने के कारण अंर्तराज्जीय मार्ग कहलाता है जो सीधे महाराष्ट्र के नागपुर से जुड़ता है। वही मार्ग पर कई सडक़ हादसे भी हो चुके है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिये। साथ ही इसी मार्ग पर शासकीय सीएम राइज स्कूल सहित आधा दर्जन प्राईवेट स्कूल का भी संचालन होता है। प्रतिदिन छात्र छात्रा अपनी पाठशाला जाने के लिये मार्ग से होकर ही गुजरते है। जिससे इस मार्ग पर भारी यातायात का दबाब रहता है। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये राहगीर प्रकाश पटले ने बताया कि यह बालाघाट हाईवे मार्ग है। मार्ग पर बस ट्रक व डंपर के खड़े होने के कारण सडक़ काफी सकरी हो जाती है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। वही बच्चो के स्कूल भी इसी मार्ग पर है। ऐसे में कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। हमारा शासन प्रशासन से यह निवेदन है कि जिनकी भी बस, ट्रक व डंपर है वे जितनी चौड़ी सडक़ है उसके किनारे खड़ी करे ताकि आवागमन बाधित न हो। वरना किसी भी दिन कोई गंभीर घटना घट सकती है। वही राहगीर गोपाल मानेश्वर ने पद्मेश को बताया कि सडक़ पर जिस तरह बस ट्रक खड़े किये जा रहे है। इससे हम लोगो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। यह मुख्य मार्ग होने के साथ ही इस मार्ग पर स्कूली बच्चो से लेकर सभी लोगो का आवागमन भारी तादाद में होता है। वही जब बसे आती है तो मार्ग में अपने दोपहिया वाहन को काटने में परेशानी होती है। ऐसे में हम यही चाहते है कि यह वाहन सडक़ पर न खड़े हो।
इनका कहना है –
इस मामले में जब पद्मेश ने दूरभाष पर थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होने कहा कि हमारे द्वारा यातायात को सुव्यवस्थित करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत हमारे द्वारा छोटे से लेकर बड़े वाहनो के चालान भी काटे जा रहे है। जिस हिस्से के बारे में आप बता रहे है उस हिस्से में भी हम मुहिम चलायेंगे और वाहन मालिकों को हिदायत देते हुये उनके चालान भी काटेंगे। बालाघाट रोड़ मुख्य रोड़ है अगर उस सडक़ पर यातायात को अवरूध्द किया जायेगा तो जरूर कार्यवाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here