महाराष्ट्र नासिक के रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में दिया गया आपत्तिजनक बयान लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जहां रामगिरी महाराज के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए बालाघाट जिले ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश व सम्पूर्ण देश में मुस्लिम समाज द्वारा रामगिरी महाराज के खिलाफ ज्ञापन सौपकर रामगिरी महाराज को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भरवेली मुस्लिम समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद शनिवार को बालाघाट मुस्लिम समाज ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के बैनर तले एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने रामगिरी महाराज के उक्त बयान पर आपत्ति जताते हुए रामगिरी महाराज को तत्काल गिरफ्तार कर उसपर वैधानिक कार्यवाही करने ,उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं उन्होंने किसी भी धर्म या धर्म गुरुओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के लिए संसद में कठोर कानून बनाकर उसे कानून को लागू किए जाने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई भी किसी भी धर्म के खिलाफ कोई आपत्तिजनक या अभद्र टिप्पणी न कर सके। उक्त मांग को लेकर सौंप गए ज्ञापन के दौरान शहर काजी मौलाना अब्दुल हबीब नूरी, अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर शेख सुभान मंसूरी, मुस्लिम समाज विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ,कमेटी के अन्य पदाधिकारी सदस्य, व सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विरोध करने पर हो रही कार्रवाई अनुचित है- मंसूरी
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर शेख सुभान मंसूरी ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर अनुचित, अभद्र और असंवैधानिक टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।पूरे हिन्दुस्तान में रामगिरी महाराज द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश है और इसी आक्रोश को लेकर हम आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे है। जिसमें हमने रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है, उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अभद्र टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज के खिलाफ, कार्यवाही ना करे, जो इसका विरोध कर रहे है, उन पर कार्यवाही हो रही है, उनके मकानों को तोड़ा जा रहा है, यह सिर्फ और सिर्फ एक समुदाय को डराने का काम किया जा रहा है। जो आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करता है, गिरफ्तारी न होने पर उसका विरोध करता है उस पर ही शाशन प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है जो कि अनुचित है।
शासन प्रशासन आरोपी को खुद दे रहा संरक्षण- नूरी
वही ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान शहर काजी मौलाना अब्दुल हबीब नूरी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार इस्लाम ,कुरान और शरीयत के दुश्मन आए दिनों इस्लाम मजहब को टारगेट कर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। जिन पर उचित और वैधानिक कार्रवाई नहीं हो रही है।अब हमें ऐसा लगता है की हुकूमत खुद इन लोगों का संरक्षण कर रही है। हुकूमत कह रही है कि वह ऐसे उलटे सीधे बयान दे, तभी तो आए दिनों माहौल खराब करने वाले यह लोग उल्टे सीधे बयान देकर मुल्क की एकता अखंडता को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। जिनकी शिकायत करने पर भी उनपर कार्यवाही नहीं होती है। हमारी मांग है की ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि देश में अमन चैन शांति और सलामती बनी रहे।