स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते कुछ दिनों से लगातार जिले के भीतर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है यही नहीं सरकारी से लेकर निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या भी कम हुई है लेकिन दूसरी और जिले के भीतर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
26 मई को दिन बीते दिनों की तरह अस्पताल से लेकर गांव तक लोगों की मौत की जानकारी मिलती रही इस दौरान जिला मुख्यालय में जागपुर घाट श्मशान में सुबह से लेकर देर शाम तक कुल 3 शव के अंतिम संस्कार किए गए।
इसी तरह वारासिवनी तहसील मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों में 26 मई को कुल 5 लोगो की मौत हुई। जिसमें वारासिवनी में दो, रामपायली में 1, कोचेवाही में एक और बुदबुदा में एक व्यक्ति की मौत हुई।
निश्चित ही वर्तमान समय में जिले के भीतर लाकडाउन लगा हुआ है और बहुत अधिक जरूरी काम होने पर लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। आगामी दिनों में शासन अनलॉक की प्रक्रिया करने की तैयारी कर रही है ऐसे में जिलेवासियों को आगामी दिनों में बहुत अधिक सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत है जिससे संक्रमण के प्रभाव से वे सुरक्षित रह सके।