प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान का देशभर में कड़ा विरोध हो रहा है। बालाघाट जिला मुख्यालय में भी बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भुट्टो का पुतला जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफ मांगने की मांग की। रविवार को भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में कालीपुतली चौक पहुंचे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। कालीपुतली चौक में पुतला दहन के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे। आपको बता दें कि बिलावल भुट्टो का देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। चर्चा के दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे और नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे ने बताया कि बिलावल भुट्टो के हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। उस बयान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में बालाघाट सहित प्रदेश और देशभर में बिलावल भुट्टो को पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी मांग है कि बिलावल भुट्टो अपने बयान पर माफी मांगे। ऐसे बयानों से ही पाकिस्तान का चरित्र और चेहरा स्पष्ट होता है