वारासिवनी थाना अंतर्गत कटंगी रोड ग्राम बुदबुदा में मोटरसाइकिल की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति रामेश्वर पिता श्यामराव भूते 32 वर्ष ग्राम बुदबुदा निवासी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर भूते मकान निर्माण में मिस्त्री का काम करता था। जिसके परिवार में मां पत्नी दो बच्चे और छोटा भाई है। परिवार के सभी लोग मजदूरी करते हैं।
ज्ञात हो कि 29 जुलाई को 11:30 बजे रामेश्वर अपने घर से मोटरसाइकिल में सामान लेने दुकान जाने निकला था। जिसने गांव के चौक में मोटरसाइकिल रोड किनारे खड़ी करने के बाद वह दुकान गया था और सामान लेकर वापस आने रोड पार कर रहा था। तभी वारासिवनी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने रोड पार कर रहे रामेश्वर को ठोस मार दिया। मोटरसाइकिल की जबरदस्त ठोकर से रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत ही वारासिवनी के सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया था जहां से बेहतर उपचार हेतु रामेश्वर को जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक टीकमसिंह उईके और मनोज गेडाम ने मृतक रामेश्वर की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना वारासिवनी भिजवा दी है। मोटरसाइकिल चालक ग्राम शिरपुर निवासी बताया गया है। जिसकी मोटरसाइकिल वारासिवनी पुलिस के हवाले कर दी गई है।