नगर के बस स्टैंड पेट्रोल पंप के समीप उस वक्त हंगामा मच गया जब पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बाद पंप से कुछ दूरी पर गए एक युवक की मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई।
मोटरसाइकिल में लगी अचानक आग भभकने से परिसर में हड़कंप मच गया। जहा इस आग बुझाने के लिए लोग पानी का इस्तेमाल करने लगे लेकिन यह आग लगातार भभकती रही।
राहत वाली बात यह रही कि पेट्रोल पंप पर अग्निशामक हैंड फायर रखा हुआ था जहां के कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशामक हैंड फायर से उस आग पर काबू पा लिया जिससे नगर के बस स्टैंड में एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर पीडब्ल्युडी कॉलोनी में निवासरत युवक सौरभ अड़मे अपनी मोटर सायकिल को लेकर बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर कुछ दूर पहुंचा ही था कि रिश्तेदार मिलने से वह वाहन खड़ा कर बात करने लग गया। कुछ ही देर बाद खड़े वाहन से आग की लपटे उठने लगी। जिसके बाद लोगों ने वाहन में आग लगने पर शोर मचाया।
इसी दौरान पास ही स्थित पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी हैंड फायर लेकर पहुंचा और आग पर फायर करने लगा, जिसके चलते आग को बुझा लिया गया। आपको बताएं कि इसके पूर्व भी पेट्रोल पंप के समीप पहले भी एक ऐसा ही एक हादसा हो चुका है वहीं गुरुवार को हुए इस हादसे ने पुनः पुराने हादसे की याद ताजा कर दी
इस पूरे मामले में मोटरसाइकिल मालिक सौरभ अड़में ने बताया कि दोपहर लगभग ढाई बजे वह पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर रिजर्वेशन करने रेलवे स्टेशन जाने निकला था, इस दौरान ही उसे रिश्तेदार मिले। जिनसे वह वाहन खड़ा कर बात कर रहा था, इस दौरान ही वाहन में आग लग गई। युवक सौरभ की माने तो वाहन के प्लग के स्पर्क होने और उसके पेट्रोल के संपर्क में आने से वाहन में आग लग गई।