बालाघाट : मोटरसाइकिल रोड किनारे पिल्लर से टकराई, व्यक्ति की मौत

0

चांगोटोला नैनपुर रोड पर स्थित पचपेड़ी मऊ तिराहा में मोटरसाइकिल रोड किनारे पिल्लर से टकराने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी लामता के अस्पताल में मौत हो गई। मृतक सुखलाल पिता गोरेलाल उइके  ग्राम बरखेड़ा थाना चांगोटोला निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखलाल उइके मजदूरी करता था जिसके परिवार में पत्नी और दो लडक़े एक लडक़ी है। बताया है कि बुधवार को सुखलाल मोटरसाइकिल में चांगोटोला सामान खरीदने आया था और 3:00 बजे करीब सुखलाल चांगोटोला से सामान खरीद कर मोटरसाइकिल में अपने गांव बरखेड़ा जा रहा था। तभी नैनपुर रोड पचपेड़ी मऊ तिराहा में मोटरसाइकिल रोड किनारे पिल्लर से टकराने से सुखलाल सीर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तुरंत ही लामता के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान सुखलाल की मौत हो गई। सहायक उपनिरीक्षक ध्रुव कुमार पटेल ने मृतक सुखलाल की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here