बालाघाट : राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा पुख्ता हुई तैयारी

0

कोविड-19 के कारण लगातार लंबे समय से पीएससी परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 25 जुलाई का दिन काफी खास होने जा रहा है इस दिन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है।

जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं जहां पर इस परीक्षाओं को लेकर कोविड-19 के तहत शासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाओं को पूरा किया गया इस परीक्षा के बेहतर तरीके से संचालन को लेकर कलेक्टर द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस परीक्षा में कुल 10264 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं वहीं परीक्षा को लेकर पर्यवेक्षको को सभी परीक्षा केंद्रों में तैनात किया गया है।

लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार संभावित 220 कोविड अभ्यर्थियों के लिए बालाघाट जिले में 02 परीक्षा केन्द्र अतिरिक्त बनाये जा रहे है। यह दो अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई बालाघाट में बनाये गये है। कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई के केन्द्र में 100 एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई बालाघाट के केन्द्र में 120 संभावित कोविड अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है।
25 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली इस

प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को स्व प्रमाणीकरण घोषणा पत्र भरकर देना होगा कि वे राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 25 जुलाई 2021 को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है और कोविड-19 से पीड़ित नहीं है यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here