बालाघाट रेंज में जिले की सीमा से लगे मंडला जिले के जंगल में हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो।इनामी नक्सली ढेर

0

बालाघाट रेंज में आने वाले बालाघाट जिले की सीमा से लगे मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में नक्सली उन्मूलन मे लगे हाकफोर्स के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली । मोतीनाला थाना के सुपखार के पास जमसेरा के जंगल में हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हाथ फोर्स के जवानों ने दो इनामी नक्सली मार गिराया गया वही एक घायल होने की जानकारी मिली जिसकी तलाश की जा रही है। 30 नवंबर को अलसुबह हुई इस वारदात की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय बालाघाट से पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अलावा मंडला जिला के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत अपने बल के साथ मौके पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है। वहीं क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है ।मारे गए नक्सलियों में राजेश नंदा बजाम 19 वर्ष पर 20 लाख रुपए ,गणेश 27 वर्ष पर 12 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क के कोर जोन में 30 नवंबर को सुबह  हॉकफोर्स के जवानों को मुखबिर से सूपखार के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली होने की जानकारी मिली। इस सूचना पर हॉकफोर्स के जवान सर्चिंग करते हुए  सुपखार के जंगल पहुचे। सुपखार के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली कैंप लगाए हुए थे ।इन नक्सलियों ने हाकफोर्स के जवानों को देखते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी वही हाथ फोर्स के जवानों ने अपना बचाव करते हुए,नक्सली पर फायरींग शुरू कर दी हाकफोर्स  द्वारा की गई फायरिंग से 2 नक्सली मारे गए एक नक्सली घायल होने की जानकारी मिली। इस मुठभेड़ में मारे गए दोलत दो नक्सली जिनमें राजेश नंदा बाजार 19 वर्ष और गणेश के नाम सामने आए हैं  जिसके पास से एके 47 रायफल जप्त की गई वहीं एक अन्य नक्सली भी मारा गया है और  इस मुठभेड़ में एक और नक्सली को गोली लगी जो नहीं मिल पाया है। जिसकी सघन तलाशी जारी है, मारे गये नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सली होना बताया जा रहा है।हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही बालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ व मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत अपने बल के साथ  मौके पर पहुंचे है, और और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर हाकफोर्स के जवानों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही इस क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।मारे गए नक्सलियों में  राजेश उर्फ नंदा वंजाम उम्र 19 वर्ष निवासी बालगुडेम, थाना भज्जी, जिला सुकमा जो कि कमांडर भोरमदेव एरिया कमेटी सदस्य पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में कुल 20 लाख का इनाम घोषित किया गया था, जिसके पास से एसएलआर और ए के 47 बरामद किया वहीं दूसरा मृतक नक्सली गणेश उम्र 27 वर्ष निवासी नरगुड़ा थाना कासनसुर, जिला गडचिरोली महाराष्ट्र जोन समन्वयक टीम प्रभारी के पद पर था जिस पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य में 12 लाख का इनाम घोषित किया गया था, जिसके पास से एसएलआर बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here