बालाघाट रेलवे स्टेशन में एटीएम बंद

0

बालाघाट ।शहर के रेलवे स्टेशन पहुंचने वालाें की सुविधा के लिए परिसर में लगा एटीएम करीब 5 साल से बंद पड़ा है। इस कारण कैश रकम के लिए यात्रियों काे भटकना पड़ता है।

आपको बताए की डिजिटल जमाने में ज्यादातर लाेग माेबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट एप डाउनलाेड कर नगदरहित लेनदेन कर रहे हैं। लेकिन बड़ी संख्या में लाेग अब भी ऑनलाइन पेमेंट से दूर है। वहीं कई जगह ऑनलाइन के बजाए नगदी लेनदेन ही हाेते हैं। ट्रेन में सफर के लिए पहुंचने वाले यात्रियों के सामने ऐसी ही स्थिति निर्मित हाेती है। ऐसे में स्टेशन या आगे सफर के दाैरान कैश रखने की जरूरत पड़ती है या फिर कैश की कमी पड़ जाती है।

ऐसे में स्टेशन के पास एटीएम याद आता है। लेकिन शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक दशक पहले खाेला गया एटीएम पिछले 5 साल से बंद पड़ा है। जिसकी वजह रेल विभाग के कुछ चार्जेस में बढ़ोतरी को लेकर विभाग के द्वारा बंद करा दिया गया है। तब से अब तक एटीएम के खुलने का इंतजार है। एटीएम बंद हाेने से यात्रियों काे नगदी रकम के लिए भटकना पड़ता है। स्टेशन के आसपास ऐसा कोई सेंटर भी नहीं है जहां ऑनलाइन ट्रांसफर मारकर नगदी रकम लिया जा सके।

वही इस संबंध में बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधक के एम चौधरी ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि रेल विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है चार्जेस को लेकर कोई समस्या आ रही थी जिससे एटीएम को बंद कर दिया गया है विभाग से चालू कराने को लेकर कोई हंसेगा आदेश आते हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here