बालाघाट रोड की घटना एक युवक की मौत

0

वारासिवनी नगर के बालाघाट मार्ग स्थित शासकीय टिहलीबाई उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने रविवार को करीब 12 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय घटित हुआ जब कृष्णा लिल्हारे अपने ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था जिस पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा पिता भरत लिल्हारे 27 वर्ष निवासी डोंगरमाली शनिवार को अपने ग्राम से ससुराल ग्राम धपेरा मोहगांव जाने के लिए निकला था जो रात्रि में ससुराल में रुक कर रविवार की सुबह वापस अपने घर आ रहा था तभी ग्राम वारा के बालाघाट मार्ग स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक कृष्णा लिल्हारे गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here