शहर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर में रेलवे पटरी के समीप निवास करने वाले लोगों द्वारा किसी वन्य प्राणी की दस्तक महसूस की गई है, इसके बाद यहां रहने वाले लोगों में वन्य प्राणी का भय व्याप्त हो गया है।रजा नगर के अंतिम छोर पर रेलवे पटरी के समीप रहने वाले लोगों ने बुधवार की सुबह रेत पर बड़े पंजों के निशान देखें। निशान देखते ही लोग दहशत में आ गए। घटना की इसकी सूचना तत्काल ही वन विभाग को दी गई जिन्होंने तेंदुए जैसे किसी वन्य प्राणी के पंजों का निशान होना बताया।आपको बताये कि यहां 1 माह पूर्व किसी जानवर द्वारा आकर झोपड़ी में रखे गए 10 मुर्गियों को बुरी तरह मारा गया था, बुधवार की सुबह वन्य प्राणी के पंजो को देखने के बाद यहां के लोगों में यह बात पक्की हो गई है कि उनके घरों के पास में किसी वन्य प्राणी का आना शुरू हो गया है जिससे उनमें भय व्याप्त हो गया है। वही इसके संबंध में चर्चा करने पर दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट के एसडीओ डी एल भगत ने बताया कि आपके द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद वन अमले को भेजकर वेरीफाई कराया जा रहा है।