बालाघाट विधायक ने की एस्ट्रोटर्फ के बंडलो का निरीक्षण

0

बीते दिनों नगर पालिका स्कूल के मैदान में रखी एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी , जिसके बाद इस पूरी घटना को लेकर ठेकेदार द्वारा स्कूल के बच्चों को आग लगाना बताया जा रहा था, तो कोई कह रहा था, कि अज्ञात लोगों द्वारा एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में आग लगायी गयी होगी , जिस पर 13 जनवरी को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा नगर पालिका स्कूल के मैदान में पहुंचकर एस्ट्रोटर्फ के बंडलो का निरीक्षण किया गया, और कहा गया कि यह आग लगी नहीं है बल्कि लगाई गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि कुछ लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार को छिपाने और काम को और लेट करने के लिए षडयंत्र पूर्वक इसे जलाया गया है,

आपको बता दे की हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाया जाना है जहां पर करोड़ों की लागत से एस्ट्रोटर्फ युक्त मैदान का निर्माण करवाया जाना है ,जिसको लेकर लाखों रुपए की एस्ट्रोटर्फ के बंडलो बुलवाकर रखे गए थे एवं कुछ ही दिन पहले पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा इन एस्ट्रोटर्फ के बंडलो का निरीक्षण किया गया था, और इन बंडलों को कम गुणवत्ता वाली एस्ट्रोटर्फ पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा बताया गया था, और लाने में यह एस्ट्रोटर्फ के बंडल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसके बाद बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा भी हॉकी मैदान का निरीक्षण किया गया था, और संबंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार को समय सीमा में हॉकी मैदान को एस्ट्रोटर्फ युक्त बनाकर जल्द से जल्द निर्माण काम खत्म करने की बात कही गई थी, क्योंकि हॉकी मैदान का निर्माण दिए गए समय से काफी लेट हो रहा है, जिस पर बालाघाट विधायक द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे ,और कहा गया था कि अब यदि निर्माण एजेंसी द्वारा लेट किया जाता है ,तो वह शांत नहीं रहेगी और विधानसभा में इसको लेकर प्रश्न उठाएंगी ,उसके बाद ही अचानक कुछ दिन पहले एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में अज्ञात कारणों से आग लग जाती है, और इसे पूर्व सांसद द्वारा इस आग को षडयंत्र पूर्वक आग लगाया जाना भी बताया गया था, उसके बाद पुनः 11 जनवरी को बालाघाट विधायक द्वारा एस्ट्रोटर्फ के बंडलो का निरीक्षण किया गया और उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि यह एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में आग लगी नहीं बल्कि लगवाई गई है , क्योंकि उन्होंने निर्माण एजेंसी और संबंधित ठेकेदार को कहा था कि वह निश्चित समय सीमा के अंदर काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, किंतु उन्होंने काम को और लेट करने की वजह से षडयंत्र पूर्वक एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में आग लगवाई है ,वहीं अनुभा मुंजारे ने यह भी कहा कि कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस प्रकार का कृत्य किया गया है, जिसकी वह जांच की मांग करती हैं ,और उन्होंने कहा कि यदि बंडलो में आग लगवा दी गई है, फिर भी वह निश्चित समय सीमा के अंदर हॉकी मैदान का निर्माण चाहती है , चाहे वह आग लगवाए या फिर कुछ भी करें, किंतु हॉकी मैदान को दिए गए समय के अंदर ही बनाकर दे , अब वह हॉकी मैदान के निर्माण में लेट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे

स्कूल मैदान में सफाई के लिए दिए निर्देश –

अनुभा मुंजारे द्वारा एस्ट्रोटर्फ के बंडलो के निरीक्षण के लिए नगर पालिका स्कूल के मैदान में पहुंची थी, तो उन्होंने निरीक्षण के बाद स्कूल के मैदान में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों से चर्चा की, और उनसे पूछा कि उन्हें इस खेल ग्राउंड में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है , यदि कोई परेशानी होती है तो वह बिना झिझक विधायक से कह सकते हैं ,वहीं उन्होंने देखा कि स्कूल के मैदान में काफी अव्यवस्था हैं साथ ही साफ-सफाई भी नहीं हुई है उसको लेकर उन्होंने स्वच्छता प्रभारी सूर्य प्रकाश उयके को तुरंत ही कॉल करवाकर स्कूल मैदान में साफ सफाई करने के निर्देश दिए ,और कहा कि वह बच्चों के इस खेल मैदान में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें, एवं बच्चों को खेलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होनी चाहिए

षडयंत्रपूर्वक जलाया गया है –

बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा बताया गया कि शासन की राशि को नुकसान हुआ है और अब यह उपयोगी भी नहीं है। ना जाने अब कब नई एस्ट्रोटर्फ को मंगाया जाएगा और कब लगाया जाएगा। उन्होंने खेल अधिकारी के एस्ट्रोटर्फ में धूम्रपान से लगी आग की जानकारी को गलत बताते हुए कहा कि मिलीभगत से भ्रष्टाचार को छिपाने और काम को लेट करने के लिए के षडयंत्रपूर्वक इसे जलाया है। तीन साल हो गए फिर भी मैदान, अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। विधायक मुंजारे ने इस मामले में प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच किए जाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here