बालाघाट : व्यापारियों ने जताई नाराजगी,दवा व्यवसाई से मारपीट करने के आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग

0

बुधवार की शाम को शहर के मेन रोड सुभाष चौक स्थित महाकौशल औषधि भंडार में एक के संचालक अंकित कांकरिया से एक व्यक्ति सोनू शर्मा द्वारा चाकू से हमला कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले से रुपए लूटने का प्रयास किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से व्यापारी संगठनों में बहुत अधिक आक्रोश व्याप्त है।

इस घटना से आक्रोशित होकर सतपुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स और बालाघाट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर दवा व्यापारी पर हमला करने वाले सोनू शर्मा के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

बालाघाट केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सोनू शर्मा द्वारा महाकौशल औषधि भंडार में आकर बिना चिकित्सकीय परची के प्रतिबंधित दवा मांगी जा रही थी दुकान संचालक द्वारा दवाई देने से मना करने पर उस व्यक्ति द्वारा अंकित कांकरिया को चाकू दिखाकर धमकाते हुए तोड़फोड़ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here