बालाघाट : शहर की दो सडक़ो को मिली स्वीकृति !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट दैनिक अखबार की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है जिला प्रशासन के द्वारा शहर की खस्ताहाल सडक़ों की स्थिति को देखते हुए शहर के दो सडक़ मार्गो के निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है आपको बताएं कि 27 जुलाई को पद्मेश न्यूज़ बुलेटिन में शहर की खस्ता हाल सडक़ों को लेकर रिपोर्ट प्रसारित की गई थी और  बालाघाट एक्सप्रेस  दैनिक अखबार में  जानलेवा साबित हो रहे शहर के गड्ढे शीर्षक  से समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सैन चौक से लेकर श्मशान घाट और हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन सडक़ मार्ग को मंजूरी प्रदान की है। जिसमें स्वीकृत सडक़ों के अंतर्गत सेन चौक से श्मशान घाट रोड जो कि वर्तमान में काफी खस्ताहाल है उस रोड का टेंडर हो चुका है और एजेंसी भी निर्धारित कर दी गई है जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो 5 से 7 दिनों में सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
डिवाइडर युक्त होगा रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग
कलेक्टर दीपक आर्य की माने तो शहर के हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन की सडक़ को लेकर भी जिला प्रशासन के द्वारा कार्य योजना बनाई गई है इस सडक़ का निर्माण कार्य को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इस रोड में खास बात यह होगी कि रोड का निर्माण करते समय डिवाइडर भी बनाए जाएंगे जिससे जहां एक और आवागमन व्यवस्थित होगा वही सडक़ हादसों का भी भय नहीं रहेगा।गौरतलब है कि हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग का निर्माण काफी वर्षों से नहीं किया गया है वर्तमान में सडक़ के नाम पर इस रोड में केवल गिट्टी ही बची हुई है आपको बता दें कि रोड के आसपास जहां एक और निजी चिकित्सा संस्थान भी है वही रेलवे स्टेशन होने के कारण इस सडक़ मार्ग आवागमन काफी अधिक होता है।
भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग सडक़ की भी बदलेगी तस्वीर
भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास वर्तमान में सडक़ कहीं नजर नहीं आती और चारों और गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसके कारण जहां एक और आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होता है वहीं हमेशा से ही सडक़ हादसों का बना रहता है हालांकि रेलवे विभाग के माध्यम से सडक़ के गड्ढों का समाधान हो सकता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से इस रोड की भी तस्वीर आने वाले समय में बदल सकती है।
शहर की दो सडक़ों के लिए दी गई स्वीकृति- कलेक्टर
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शहर के अधिकांश सडक़ों को बेहतर बनाने का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन का है और नगर पालिका के द्वारा ही शहर की सडक़ों का निर्माण कार्य कराया जाता है उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर की दो सडक़ों को स्वीकृति प्रदान की गई है जिनका टेंडर भी हो चुका है और 1 सप्ताह के भीतर काम भी शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि भटेरा चौकी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और की सडक़ के मेंटेनेंस को लेकर रेलवे से लगातार चर्चा होती है और शीघ्र ही इस सडक़ को भी व्यवस्थित करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here