नगर मुख्यालय से होकर गुजरे बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग की हालत दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है। साथ ही यह मार्ग गड्डों में तब्दील हो चुकी है जिसके कारण आवागमन करने में लोगों में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा सड़क की बदहाली की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि गर्मी के दिनों में तो जैसे तैसे नागरिकों ने मार्ग पर मौजूद गड्ढों से होकर आवागमन किया है परंतु वर्तमान में जारी बरसात के दौर में मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे एवं इन गड्ढों में जमा हो रहा बरसाती पानी मौत को दावत देता नजर आ रहा है। जिसकी ओर अब तक प्रशासन का कोई ध्यान नही है, यदि जल्द से जल्द प्रशासन के द्वारा बालाघाट-सिवनी हाईवें मार्ग के गड्ढों का मरम्मत कार्य एवं बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नही करवाई गई तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। रा-य मार्ग पर बने गड्डों के कारण सबसे अधिक स्कूली बज्चों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बालाघाट-सिवनी मार्ग पर निवासरत ग्रामीणजन, स्कूली बज्चें व राहगीरों ने मार्ग में बने गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
गुणवत्ताहीन मरम्मत कार्य की खुली पोल
एमपीआरडीसी के द्वारा विगत वर्ष पूर्व बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का डामरीकरण किया गया है एवं बरसात के पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर मरम्मत कार्य के मापदंडों को दरकिनार कर शासकीय राशियों का दुरूपयोग करते हुए गुणवत्ताहीन तरीके से गड्डे भरे गये थे जो कुछ ही दिनों बाद गड्डों में डाली गई गिट्टी उखड़कर गायब हो गई है और मार्ग में बने गड्डों में बरसात का पानी जमा हो रहा है। साथ ही सड़क के गड्डों में पानी जमा होने के कारण आवागमन करने वाले लोगों को गड्ढों का पता नही चल पाता है जिससे तेज गति होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो रहे है। वहीं पटरी भराई भी गुणवत्ताहीन की गई है एवं हाईवें मार्ग में बने गड्डों की मरम्मत नही करवाई जा रही है जिससे मार्ग से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
सड़क में बने गड्डों के कारण हो रही दुर्घटनाएं
बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग में कंजई बेरियर से लेकर गर्रा के बीच आने वाले ग्राम सिहोरा ढाबे के सामने, पाथरशाही, कटंगटोला, लालबर्रा मजार के समीप, मिरेगांव व गर्रा सहित अन्य स्थानों पर बने खतरनाक गहरे गड्डों से होकर तेज गति से वाहन आना-जाना कर रहे है जिससे दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। चर्चा में राहगीरों ने बताया कि बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग से सैकड़ों बड़े-छोटे वाहन रोजाना गुजरते है साथ ही मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन गये है जिसके कारण आवागमन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही गड्डों में वाहन जाने से दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। आगे बताया कि प्रशासन के द्वारा बरसात के पूर्व गड्डों का मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन करवाया गया है जो वर्तमान में हो रही बारिश के चलते गिट्टी उखड़ चुकी है एवं गड्डों में बरसात का पानी जमा हो गया है जिसके कारण गड्डे दिखाई नही देते और दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और सबसे अधिक स्कूली बज्चों को परेशानी हो रही है क्योंकि गड्डों के कारण उनके साइकिल के पार्टस खराब होने के साथ ही यूनिफार्म भी गंदी हो जाती है जिससे वे विद्यालय समय पर नही पहुंच पाते है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। दूरभाष पर एमपीआरडीसी के सहायक महाप्रबंधक दीपक आड़े से बालाघाट से सिवनी राज्य मार्ग पर बने गड्डों से आवागमन में हो रही परेशानियों के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।
गुणवत्ताहीन किया गया था गड्डों का मरम्मत कार्य – सुजीत
सुजीत बिसेन ने बताया कि बालाघाट से सिवनी राज्य मार्ग का बरसात के पूर्व गड्डों का मरम्मत कार्य में प्रशासन व ठेकेदार के द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग कर शासन की राशियों का दुरूपयोग किया गया है और तभी तो बरसात के शुरूआत में ही गड्डों से डामर उखड़ चुका है एवं गड्डों में पानी जमा होने के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। श्री बिसेन ने बताया कि गड्डों से बड़े वाहन गुजरते है तो ऐसा लगता है कि वहां अनियंत्रित होकर पलट जायेगा एवं पूर्व में मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन किया गया था जिसके कारण बालाघाट से सिवनी पहुंच मार्ग गड्डों में तब्दील हो चुका है परन्तु प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
सड़क में बने गड्डे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण – लुकेश
लुकेश देऊरकर ने बताया कि राज्य मार्ग से रोजाना सैकड़ों बड़े वाहन गुजरते है जिसके कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हो चुके है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना घटित होते रहती है एवं कटंगटोला के पास बने गड्डे में लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है। श्री देऊरकर ने बताया कि बारिश होने के कारण गड्डों में पानी जमा हो जाने के कारण सबसे अधिक राहगीरों व स्कूली बच्चों को परेशानी होती है और सड़क में बने गड्डे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि बालाघाट से सिवनी मार्ग पर बने गड्डों का जल्द मरम्मत कार्य करवाये।
एमपीआरडीसी के संबंधित अधिकारी पर जिलाधीश करें कार्यवाही – रवि
समाजसेवी रवि अग्रवाल ने बताया कि गत दिवस परिवार के साथ सिवनी गया था परन्तु सड़क पुरी तरह से खराब हो चुकी है और सड़क की हालत देखकर ऐसा लगता है कि कोई स्वस्थ व्यक्ति इस सड़क से सफर करता है तो वह बीमार हो जायेगा क्योंकि गड्डों के कारण हिचकोले खाते हुए सफर करना पड़ रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि मार्ग में बने गड्डों में बरसाती पानी जमा हो जाने के कारण गड्डा दिखाई नही देता है और वाहन अनियंत्रित होकर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है साथ ही यह भी बताया कि एमपीआरडीसी के जिम्मेदार अधिकारी सड़क का मरम्मत कार्य नही करवाते है जिसके कारण सड़क का खस्ताहाल हो चुका है इसलिए कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि बालाघाट-सिवनी मार्ग कर निरीक्षण कर मरम्मत कार्य करवाये एवं एमपीआरडीसी के संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करे।