बालाघाट : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली कावड़ यात्रा

0

 श्रावण मास को बहुत विशेष माना जाता है इस पूरे माह में भगवान शिवजी और माता पार्वती की भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। 26 जुलाई को श्रावण मास के पहले सोमवार पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा शिव भक्तों द्वारा हर वर्ष की तरह श्री शिवसाईं मंदिर से निकाली गई, करीब आधा दर्जन शिवभक्त कांवड़ लेकर वैनगंगा नदी पहुंचे जहां से उन्होंने जल लेकर कावड़ यात्रा के रूप में श्री शिव साईं मंदिर पहुंचे जहां उनके द्वारा भोलेनाथ को जल अर्पण किया गया।


बहुत कम शिवभक्त निकले कावड़ लेकर

यह बताएं कि पिछले वर्षों में श्री शिव साईं मंदिर से कावड़ यात्रा निकालने वाले शिव भक्तों की संख्या काफी अधिक रहती थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा कावड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिसके चलते महज कुछ शिवभक्त ही कावड़ यात्रा में निकले। यह भी बताएं कि श्रावण सोमवार के दिन विशेष रुप से शिवजी की पूजा अर्चना की जाती है इसके चलते सभी शिवालयों में श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती रही।
सोशल डिस्टे΄सि΄ग का किया जा रहा पालन – मनीष वर्मा

शिवभक्त पूर्व पार्षद मनीष वर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण उन्होंने पिछले वर्ष कावड़ यात्रा नहीं निकाली थी जबकि वे पिछले 25 वर्षों से हर वर्ष कावड़ यात्रा निकालते रहे हैं। इस वर्ष महज कुछ शिव भक्तों ने ही कावड़ यात्रा निकाली है जिसमें शासन की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। हम हर वर्ष वैनगंगा नदी के छोटे पुल से जल भरकर शिव साईं मंदिर महाराष्ट्र मंडल के पास कावड़ यात्रा लेकर जाते हैं आज कावड़ यात्रा में कम लोग होने के पीछे कारण कोरोना है। सरकार द्वारा कावड़ यात्रा निकालने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है हम सभी कावडि़ए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चल रहे हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश है अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए अनुमति के लिए आवेदन नहीं लगाया गया क्योंकि एक को भी अनुमति देंगे तो सभी को अनुमति देना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here