कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद 15 जुलाई से शुरू होने वाले शिक्षण सत्र को आखिरकार 15 सितंबर से शुरू करने का मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के तहत 50 प्रतिशत क्षमता के साथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे वही छात्रावास और पुस्तकालय खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसमें छात्रावास केवल स्नातक स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए खोला जाएगा इसके अलावा ऑफलाइन ऑनलाइन कक्षाएं का निर्धारण भी अलग-अलग समय अवधि में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिर साठे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव वीरेंद्र सिंह भलावी के द्वारा 15 सितंबर से शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं जिसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा।