गुरुवार की सुबहा चित्रकूट से राम भूमि का अक्षत कलश लेकर बैहर आ रहे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो का वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जहां घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में कार में सवार विहिप के 03 पदाधिकारी घायल हो गए, जिन्हें डायल हंड्रेड की मदद से उपचार के लिए बैहर के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिनका उपचार कर उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। जहां भव्य रूप से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश सभी जिलों में भेजा जा रहा है । इसी अक्षत कलश को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री वर्मा, जिला अध्यक्ष अजय निकोंसे और जिला कारवां श्री चित्रसेन, चित्रकूट से बैहर लेकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की अलसुबहा करीब 4 बजे वे अपने वाहन से चिखलाझोड़ी के आगे रूपझर मार्ग पर निकले थे। वहां अत्यधिक कोहरा छाया होने के चलते रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा था। कुछ दूर आगे जाते ही उनका वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार विहिप के तीनों पदाधिकारी घायल होकर घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए। उधर हादसे के करीब 1 घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड की मदद से उन्हें उपचार के लिए बैहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दो दिनों तक चले उपचार के बाद खतरे से बाहर होने पर तीनों पदाधिकारी को शनिवार को डिस्चार्ज किया गया है।