बावनथड़ी नदी उफान पर पुल पर से गुजर रहा पानी

0

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य से गुजरने वाली बावनथड़ी नदी उफान पर है। जिसपर मोवाड और बपेरा के बीच स्थित पुल पानी में डूब गया है। ऐसे में इस मार्ग से दोनों प्रदेश का संपर्क टूट चुका है हालांकि नदी में शाम के बाद जलस्तर कम होता दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं संजय सरोवर बांध से वैनगंगा नदी में छोड़े गए पानी के कारण क्षेत्र के नदी नाले सभी उफान पर है। ऐसे ही मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच में गुजरने वाली बावनथड़ी नदी वह भी भारी वर्षा के कारण उफान पर चल रही है इसमें देर रात जल स्तर बढ़ने लगा जिसमे अलसुबह से पुल पर से पानी गुजरना प्रारंभ हो गया। ऐसे में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र बॉर्डर स्थित ग्राम मोवाड और बपेरा के बीच यह पुल बावनथड़ी नदी पर बना हुआ है उसके ऊपर से पानी गुजर रहा था। जो देर शाम कम होना बताया जा रहा है परंतु इस दौरान पूरा आवागमन बंद रहा वहीं मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र आने वाली बसें भी कम दिखी। यह स्थिति आफत की बारिश के कारण उत्पन्न हुई पैसे में अपने आवश्यक कार्यों से अपनी सुविधा व कार्यों को लेकर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही इस दौरान देखने में आया कि नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी आसपास स्थित खेतों में भी घुस गया है जिसके कारण खेतों में लगी किसानों की फसल पूरी तरह डूब गई जिसमें नुकसान होने की बात कही जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन पर सक्रिय रूप से उपस्थित न देने का आरोप लगाया जा रहा है की इस प्रकार की स्थिति में प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए थी परंतु वह नही दिखी। ऐसे में किसानों के द्वारा शासन से फसल का मुआयना कर उचित मुआवजे की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here