टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बीते कई दिनों से इस वजह से चर्चा में थीं कि वो सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने जा रही हैं, लेकिन आज रविवार को शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले उन्होंने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। उनका लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैंस को ‘सॉरी’ कहते हुए बुरी खबर सुनाई है।
Nia Sharma ने इंस्टाग्राम पर 6 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘फैंस और शुभचिंतकों को मैंने निराश किया है, माफ चाहती हूं। जबरदस्त समर्थन, प्यार और पागलपन भरी हाइप से मैं वाकई अभिभूत हूं! इसने मुझे एक बार तो घर के अंदर जाने के लिए मजबूर कर दिया और मुझे एहसास कराया कि मैंने पिछले 14 सालों में क्या कमाया है। मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे हाइप और अटेंशन पसंद नहीं आया, लेकिन कृपया मुझे दोष न दें। यह मैं नहीं थी।’
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में हुआ था ऐलान
निया इस शो की पहली ऑफिशियली कंफर्म कंटेस्टेंट थीं। KKK 14 के ग्रैंड फिनाले में होस्ट रोहित शेट्टी ने ऐलान किया था कि निया जल्द ही सलमान के शो का हिस्सा होंगी। हालांकि, बाद में ये भी कयास लगाया गया कि वो इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आ सकती हैं।