बिजली कंपनी- एक अप्रैल से कैश बंद, आनलाइन बिल जमा कर लें फायदा

0

एक अप्रैल से बिजली कंपनी अपने कैश काउंटर बंद करने जा रही है। इसके विकल्प के तौर पर वर्तमान में चल रहे एमपी आनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, एटीपी मशीन, कंपनी के पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआइ, इसीएस, इबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड, वालेट, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि) एवं उपाय मोबाइल एप द्वारा बिल भुगतान की सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा चि-त स्थानों पर चयनित एजेंसियों को आनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत किया जाएगा।

बिजली कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि चालू फरवरी-मार्च माह में मीटर रीडर को बिजली बिल भुगतान के लिए अधिकृत नहीं किया गया है, इसलिए इन माह में मीटर रीडर को बिजली बिल का भुगतान नहीं करें और यदि ऐसा कोई व्यक्ति कैश कलेक्शन के लिए उपभोक्ता के परिसर में आता है तो उससे बिजली कंपनी का आइडी कार्ड जरूर मांगा जाए और उसका फोटो खींच लें।

फायदा: आनलाइन भुगतान पर पांच से 20 रुपये तक की छूट मिलेगी। उपभोक्ता को बिल भुगतान की तुरंत जानकारी मिलेगी। समय की बचत होगी, बिजली कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। आनलाइन भुगतान किसी भी समय कहीं से भी किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here