रतलाम। जुलाई में शहर के लोगों को गर्मी से निजात के लिए पंखे, कूलर, फ्रीज आदि का इस्तेमाल काफी करना पड़े। इसलिए बिजली की भारी मांग की स्थिति है। रतलाम जिले में जारी वित्तीय वर्ष में 110 दिनों में 42.25 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ है। गत वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा दो करोड़ यूनिट कम था। इंदौर में इस दौरान 13 करोड़ यूनिट, देवास में नौ करोड़ यूनिट और उज्जैन में सात करोड़ यूनिट बिजली गत वर्ष समान अवधि से ज्यादा वितरित हुई है। इंदौर शहर में जुलाई में औसत मांग 95 लाख यूनिट दैनिक से ज्यादा दर्ज की गई।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर के साथ ही रतलाम, देवास, उज्जैन जैसे बड़े शहरों की भी बिजली खपत पंद्रह फीसद तक बढ़ी हुई है। इधर, बिजली की दैनिक आपूर्ति औसत समय दो मिनट बढ़कर 23 घंटे 50 मिनट हो गया है। इंदौर शहर की औसत आपूर्ति गत वर्ष के 23.53 घंटे से बढ़कर 23.55 घंटे हुई है। इंदौर ग्रामीण की औसत आपूर्ति बढ़कर 23.55 हुई। इसी तरह खरगोन 23.52, रतलाम 23.47, देवास 23.49, झाबुआ 23.51, मंदसौर 23.51, बुरहानपुर 23.50 घंटे दैनिक आपूर्ति हुई है। कंपनी क्षेत्र में जून 2020 में औसत आपूर्ति 23.48 घंटे थी, जो जून 21 में 23.50 घंटे हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी स्तर उपभोक्ता शिकायत निवारण की निगरानी मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, आपूर्ति की निगरानी कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता कर रहे हैं।
युवा कांग्रेस जावरा की विधानसभा कार्यकारिणी की हुई घाोषणा
जावरा (नईदुनिया न्यूज)। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकित ललवानी ने वरिष्ठ नेताओं की सहमति से संगठन की विधानसभा स्तरीय टीम घोषित की। इस टीम में युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ललवानी ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की मंशानुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यालय सचिव प्रेम नारायण गुजराती ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के जावरा शहर अध्यक्ष अली जमान, जावरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष संदीप शर्मा, पिपलौदा शहर अध्यक्ष हर्ष कटारिया, पिपलौदा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष (उत्तर) पवन जैन, पिपलौदा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष (दक्षिण) समरथ पाटीदार, विधानसभा महासचिव संजय कपासिया, नागेश्वर पाटीदार, मोहसीन खान, मनीष बैरागी, पिंकेश पूरी, विधानसभा सचिव फिरदोस खान, सुनील सेन, मजहर लाला, शुभम जैन, मनोहर बारेट, निखिलेश चौहान, कैलाश मालवीय, वीरेंद्र गोस्वामी, राहुल गणावा, जितेंद्र पाटीदार, गगन मीणा, रामविलास धाकड़, विधानसभा सहसचिव शाहनवाज चौहान, सद्दाम, बाबूू शाह, प्रकाश बागरी, नईम भाटी, दिनेश प्रजापत, कुंदन कारपेंटर, जीवन चौधरी, दिनेश बंजारा, कालूराम गुर्जर, विधानसभा समन्वयक अली हुसैन, पवन धाकड़, विपिन नांदेचा, मुस्तकीम चौहान, मीडिया प्रभारी बसंतीलाल पाटीदार, सय्यद अहतर अली, विक्रम गुर्जर, भंवरलाल मालवीय, स्पोक्सपर्सन मनोहर पाटीदार, गोपाल शर्मा, दीपक परमार को मानोनीत किया।