बिठली में निर्विरोध पंचायत सरकार, बिना मतदान के सरपंच, पंच एवं उपसरपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

0

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन पत्र वापसी के दिन 10 जून को जिले की वनांचल तहसील बिरसा के बिठली गांव के लोगों ने एकमत होकर गांव में चुनाव नहीं करवाने और निर्विरोध सरपंच और पंच चुने जाने का निर्णय लिया।

जनपद पंचायत बिरसा की ग्राम पंचायत बिठली में सभी ग्रामीणो द्वारा आपसी सहमति से एकमत होकर सरपंच, पंच एवं उपसरपंच चुनकर समरता की मिसाल पेश की है।

ये ग्रामीण हुए निर्विरोध निर्वाचित
जानकारी के अनुसार बिरसा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिठली में सरपंच तथा पंचों के लिए एकल नामांकन जमा किए गए हैं। अब इन प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है। ग्रामीणों ने आपसी सहमति से विमला पति सुरफसिंह धुर्वे को सरपंच बनाने का निर्णय लिया गया है।

और सरपंच पद के लिए वे एक मात्र नामांकनकर्ता है। उनके विरूद्ध किसी भी व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस तरह विमला धुर्वे ग्राम पंचायत बिठली की सरपंच होगी वहीं तारासिंह पटले उपंसरपंच होंगे।

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत बिठली के पूर्व जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायत बघोली, लांजी जनपद की वारी तथा कटंगी जनपद की मानेगांव से सरपंच बिना मतदान के निर्वाचित हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here