शहर के काली पुतली चौक में बनी चौपाटी के भीतर एक दुकानदार द्वारा बिना अनुमति के पक्की दुकान बना दी गई। जिस पर नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी कर दुकान को तोड़ने का आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि काली पुतली चौक के भीतर योजना के अनुसार दुकान ओपन स्पेस के आधार पर खोली जाना है और इसी आधार पर दुकान का आवंटन भी किया जाएगा।
योजनानुसार नगर पालिका द्वारा दुकान निर्माण और आवंटन के दौरान यही शर्त रखी गई थी। बावजूद इसके चौपाटी के भीतर बीते दिनों के दौरान दो दुकानदारों ने ओपन स्पेस दुकान को पक्का स्वरूप दे दिया। इस विषय पर जब हम नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार को बीते दिनों ही नोटिस जारी कर दिया गया है। जब तक दुकानदार उसे तोड़कर ओपन स्पेस दुकान का स्वरूप नहीं देगा तब तक दुकान का आवंटन जारी नहीं किया जाएगा।
यही नहीं तय समय के भीतर यदि दुकानदार दुकान नही तोड़ता है तो नगर पालिका द्वारा कार्यवाही करते हुए पक्का निर्माण हटा दिया जाएगा।