बिना सचिव के चल रही ग्राम पंचायत

0

यदि किसी भी ग्राम पंचायत का विकास करना हो या उस पंचायत को सर्व सुविधा युक्त बनाकर उसे एक आदर्श ग्राम पंचायत या मॉडल ग्राम पंचायत बनाना हो। तो उस ग्राम पंचायत में सचिव का होना अति आवश्यक है। क्योंकि सचिव ही गाँव मे शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराता है।वही गांव में विभिन्न निर्माण कार्य कर ग्रामीणों को रोजगार व शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाता है। लेकिन जिले के लांजी तहसील में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां पंचायत चुनाव के बाद पंचायत में कोई सचिव ही नहीं है। जिसका खामियाजा जहां एक ओर सरपंच व ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर गांव में विभिन्न निर्माण कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं इसके अलावा मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है तो वहीं ग्रामीण शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से महरूम है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बापड़ी की ।जहां ग्राम पंचायत बापड़ी में कोई भी सचिव नहीं है। जहां सचिव की नियुक्ति करने सहित अन्य मांगों को लेकर आवेदन निवेदन करने के बाद भी सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बुधवार को जामकर नारेबाजी की। वहीं जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है।जिसमें उन्होंने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को यथाशीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाते हुए, जल्द से जल्द मांगो पूरी न होने पर भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here