लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ११ किमी. दूर ग्राम पंचायत बिरसोला के दुर्गा चौक सभामंच में प्रगतिशील कुनबी समाज बिरसोला, मंडल लालबर्रा के तत्वाधान में २३ फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने छात्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’जवलित कर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन किया गया एवं उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली गई। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल से छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा डीजे की धून पर निकाली गई। यह शोभायात्रा ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीर गाथाओं का बखान किया एवं उपस्थितजनों को शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देशहित में काम करने एवं उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।