बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की X1:थर्ड-जनरेशन एसयूवी सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ती है 100 Km/h की स्पीड, कीमत 45.90 लाख रुपए से शुरू

0

बीएमडब्ल्यू ने भारत में ऑल-न्यू, थर्ड-जनरेशन एसयूवी X1 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने पुरानी जनरेशन के मॉडल की तरह ही X1 को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, लेकिन ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन हटा दिया है। कार सिर्फ 9 सेकेंड में 0 से 100 Km/H की स्पीड अचीव कर लेती है।

इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए रखी गई है, वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपए है। बेंगलुरु में चल रहे बीएमडब्ल्यू जॉयटाउन फेस्टिवल में कंपनी ने बताया कि ये इट्रोडक्टरी प्राइस हैं। कार को चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में तैयार किया जाएगा।

कलर ऑप्शन
बीएमडब्ल्यू X1 sDrive18d Mस्पोर्ट (डीजल) की डिलीवरी मार्च से और बीएमडब्ल्यू X1 sDrive18i xलाइन (पेट्रोल) की डिलीवरी जून से शुरू होगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज GLA, ऑडी Q3, वोल्वो XC40 और मिनी कंट्री मैन जैसी प्रीमियम गाड़ियों से होगा। कार में अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और M पोर्टीमाओ ब्लू है।

बड़ी ग्रिल के साथ स्पोर्टी लुक
नए X1 के डिजाइन में पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपडेट किया गया है। फ्रंट में बड़ी ग्रिल, L शेप के डे-टाइम रनिंग लैंप और न्यू डिजाइन बंपर कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। इसका हेडलैंप स्लीक है और एलईडी डीआरएल काफी नए हैं। साइड में नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल दिए गए हैं। वहीं इसके बैक में नए रैप राउंड एलईडी टेल लैंप और एक स्कल्प्टेड रियर बम्पर दिए गए हैं। एम स्पोर्ट वैरिएंट में फ्रंट और रियर बंपर के लिए स्पोर्टियर डिजाइन मिलते हैं।

476 लीटर का बूट स्पेस
इसके इंटीरियर में केबिन काफी प्रीमियम और अप-मार्केट दिखता है। X1 में अब नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो कंपनी के नए X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल्स में भी दिया जा रहा है। डैशबोर्ड में अब स्लिम एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड को काफी क्लीन रखने की कोशिश की गई है। सेंटर कंसोल पर फिजिकल बटन दिए गए हैं। कंपनी ने X1 के रियर सीट पर काफी स्पेस देने का दावा किया है। साथ 476 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here