बीएसएनएल अगले साल लांच कर सकती है 4जी सेवा

0

जियो और एयरटेल की 5जी संवा लॉन्च हो चुकी है, जबकि बीएसएनएल अभी भी 3जी सेवाएं दे रहा है। टेलीकॉम कंपनी देश के कई हिस्सों में अपने 4जी नेटवर्क जांच रही है। जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5जी लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं बीएसएनएल की 4जी सेवा के लिए लोगों को अगले साल तक का इंतजार करना होगा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ‎कि अगले साल जनवरी 2023 में बीएसएनएल 4जी देश भर में लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीएसएनएल 4जी लॉन्च की तैयारी कर रही है और अगले साल तक सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 4जी के कुछ दिनों बाद ही यूजर्स को 5जी सर्विस भी मिलेगी। साल 2023 की दूसरी छमाही में बीएसएनएल 5जी लॉन्च कर सकती है। 5जी की लॉन्चिंग के मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बीएसएनएली 5जी भारत में 15 अगस्त 2023 तक लॉन्च हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here