बीच सड़क पर दो पक्षों का हाई वोल्टेज ड्रामा, महिलाओं ने शुरु कर दिया WWE

0

अजब एमपी के गजब ग्वालियर में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि लोग भी कहते हैं कि ये क्या हो गया। गुरुवार को भी शहर की सड़क पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब शिंदे की छावनी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते ये बहस ताबड़तोड़ ड्रामे में बदल गई। बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में महिलाएं भी एक दूसरे पर हाथ साफ करती नजर आ रही है। जिसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

घटना गुरुवार की दोपहर शिंदे की छावनी क्षेत्र की बताई जा रही है जहां मौजूद लोगों ने बताया कि दो बाइक सवार आमने-सामने से आ रहे थे। इन बाइक पर महिलाएं बैठी हुई थी। तभी दोनों बाइक आपस में टकरा गई। इसी बात को लेकर पहले तो दोनों बाइक सवार और महिलाओं में विवाद हुआ फिर विवाद इतना बड़ा कि वह मारपीट तक पहुंच गया। दोनों बाइक पर बैठी महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ एक दूसरे को गाली गलौज किया गया। तभी वहां से गुजर रही कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

वीडियो बनाने में लगे रहे लोग

बीच सड़क पर हो रही इस लड़ाई में पुरुषों के द्वारा महिलाओं से मारपीट अभद्र भाषा का उपयोग करना साफ नजर आ रहा है, लेकिन शायद मानवीय संवेदनाएं अब लोगों में नहीं है। इसी वजह से विवाद में बीच बचाव करने के बजाए लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे।

शिकायत करने नहीं आया कोई

शहर में हुई इस वारदात की शिकायत भले किसी ने ना की हो, लेकिन इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है। यदि कोई भी शिकायत करने के लिए आता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here