महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति फिर बिगड़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 80007 नए केस सामने आए हैं जबकि 80 लोगों की मौत हुई है। 2772 मरीज ठीक भी हुए हैं। 129 दिन बाद यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र में एक दिन में 8000 से अधिक केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है। हाल ही में उद्धव ठाकरे सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें और नहीं करेंगे तो एक बार फिर लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा।
इस बीच, खबर है कि वाशिम में एक छात्रावास के 229 छात्र और 3 कर्मचारी COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा, अकोला के कुल 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं।
वहीं भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,738 नए केस सामने आए हैं। 138 मरीजों की मौत दर्ज की गई है जबकि 11,799 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।
भारत में कोरोना की स्थिति
- अब तक कुल केस: 1,10,46,914
- मरीज ठीक हुए: 1,07,38,501
- मरने वाले: 1,56,705
- एक्टिव केस: 1,51,708
- कुल टीकाकरण: 1,26,71,163
19 राज्यों में 24 घंटे के दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं
इस बीच, सुकून देने वाली खबर यह है कि देश के 19 राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान 13 राज्यों में एक से पांच लोगों की जान गई है, जबकि सिर्फ पांच राज्यों में ही करीब 82 फीसद नई मौतें हुई हैं। नए मामलों में फिर वृद्धि हुई है और कई दिनों बाद मौत का आंकड़ा भी सौ को पार कर गया है। हालांकि, नए मामलों से अधिक संख्या में मरीजों के ठीक होने का क्रम बना हुआ है।