बीमारी से परेशान एक शिक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह घटना हटा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोहगांव खुर्द की है। हटा पुलिस ने रक्षक नरेंद्र काटेकर 35 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके घर से बरामद थी और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र कांटेकर कटनी जिले में आने वाली ग्राम देवगांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ। नरेंद्र काटेकर तबीयत खराब होने से अपना इलाज करवाने नागपुर जाने के लिए 8 जुलाई को अपने घर मोहगांव खुद आया था।
रात्रि में खाना खाने के बाद नरेंद्र अपने घर में सो गया था। रात्रि 11:30 बजे करीब नरेंद्र की पत्नी उठी देखी नरेंद्र बिस्तर में नहीं था तब उसने घर बाहर देखी घर के किचन में नरेंद्र फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी।