नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा ह. के नेहरू चौक में दिन-रात के मेले के अवसर पर २४ दिसंबर से दो दिवसीय विशाल ईनामी जिला केशरी दंगल एवं अंतर्राज्यीय केशरी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन २५ दिसंबर को समारोहपूर्वक किया जायेगा। २४ दिसंबर को विशाल ईनामी जिला एवं अंतर्राज्यीय केशरी दंगल प्रतियोगिता आयोजन समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर म.प्र. सहित अन्य रा’यों से पहुंचे पहलवानों ने अपनी पहलवानी का जौहर दिखाया और उपस्थितजनों ने दंगल का आनंद लिया और आयोजित दो दिवसीय जिला केशरी दंगल एवं अंतर्राज्यीय केशरी दंगल प्रतियोगिता का २५ दिसंबर को फाइनल मैच के साथ समापन किया जायेगा एवं दिन-रात के मेले के अवसर पर ग्रामीणजनों के रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए २५ दिसंबर की रात ८ बजे से श्री देव पंवार (बनवारी सेट), बांगा पूरी टीम की प्रस्तुती एवं रात ९ बजे से आंखी के सुरमा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें गायक-गायिकाओं के द्वारा अपनी सुमधुर स्वरों में प्रस्तुती दी जायेगी।