लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा ह. स्थित पौराणिक शिव मंदिर परिसर में श्री सत्य सांई सेवा समिति के तत्वाधान में गत १७ नवंबर से श्री सत्य सांई बाबा का ९९ वां जन्म जयंती समारोह भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। जन्म जयंती समारोह सप्ताह के तीसरे दिन १९ नवंबर को महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने श्री सत्य सांई बाबा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर पूजन-अर्चन एवं ओमकारम, भजन-कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सत्य सांई बाबा के जीविनी, आध्यात्मिक ज्ञान, चमत्कार के बारे में कथा के माध्यम से उपस्थितजनों को बताया गया। साथ ही विविध धार्मिक कार्यक्रमोंं का भी आयोजन किया गया एवं मंगल आरती कर प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। वहीं क्षेत्रीयजन कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित किये। साथ ही श्री सत्य सांई बाबा के जन्म जयंती के अवसर पर प्रतिदिन प्रात: ४ बजे से सुप्रभातम नगर संकीर्तन, संध्या भजन कार्यक्रम संपन्न हो रहे है जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है। चर्चा में श्री सत्य सांई सेवा समिति बुट्टा ह. के संरक्षक लक्ष्मीनारायण झंझाड़े ने बताया कि गत १७ नवंबर से २३ नवंबर तक श्री सत्य सांई बाबा का ९९ वां जन्मोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है और बुट्टा ह. समिति के द्वारा १९ नवंबर को महिला दिवस के अवसर पर भजन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके बाद श्री सत्य सांई के जीविनी के बारे में उपस्थितजनों को बताया गया है और सभी से कहा गया है कि सत्य के मार्ग पर चलकर मानव की सेवा करते रहे। श्री झंझाड़े ने बताया कि श्री सत्य सांई बाबा के ९९ वां जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है एवं प्रतिदिन प्रात:काल से सुप्रभातम नगर संकीर्तन, संध्या भजन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है एवं २३ नवंबर को विविध कार्यक्रम एवं महाप्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।