कोरोनाकाल में बुरहानपुर जिले के शासकीय स्कूलों के कुछ शिक्षकों ने पहल करते हुए विद्यार्थियों को मौके पर जाकर पढ़ाया। इसमें कुछ खेत में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को वहीं क्लास लगाई तो कहीं मंदिर, त्रिवेणी की चौपाल पर तो कहीं मैदान और घरों में जाकर शिक्षा का दान किया। दूरस्थ अंचल के फलियों और घर-घर जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया। इसके अलावा योगप्राणायाम की शिक्षा दी। हम बात कर रहे हैं फोपनार संकुल के शिक्षक संजय राठौर एवं तुरकगुराड़ा माध्यमिक शाला के महेंद्र महाजन और विजय महाजन की। तीनों ही शिक्षकों ने कोरोनाकाल में भी बच्चों की पढ़ाई सुचारू रहे, इसके लिए यह पहल की।
कहीं पैदल पहुंचे तो कहीं बाइक पहुंचे
शिक्षक संजय राठौड़ ने बताया कि फोपनार संकुल के स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को सप्ताह में बारी-बारी से मोहल्ला क्लास लगाई। कहीं पगडंडियों से पैदल पहुंचे तो कहीं बाइक से। महेंद्र महाजन ने बताया कि कुछ जगह खेत में काम करते हुए बच्चे दिखाई दिए तो उनके माता-पिता से संपर्क कर उन्हें पढ़ाने के लिए छांव में क्लास लगाई। साथ ही उनको तंदुरुस्त रहने के लिए योग-प्राणायाम की शिक्षा भी दी। योग शिक्षक विजय महाजन ने विद्यार्थियों के साथ ही पालकों और आमजन को योग प्राणायाम-सिखाया ताकि वे नियमित योग कर कोरोना से बचे रहें।
कलेक्टर ने किया पुरस्कृत
कोरोनाकाल में बेहतर सेवाएं देने और पर्यावरण हितैषी सराहनीय कार्यों पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रवीणसिंह ने शिक्षक संजय राठौड़ और उनकी टीम को पुरस्कृत किया।