बूढ़ी रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने से बढ़ रहे सड़क हादसे

0

शहर के भीतर दो बड़ी परेशानी वर्षों से चली आ रही है एक तो जो सड़क खराब है उसकी मरम्मत नहीं की जा रही दूसरा जो सड़क अच्छी तरह बनाई गई है उस पर गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए जा रहे हैं ऐसा ही कुछ हालात इन दिनों बस स्टैंड से बूढ़ी पहुंच मार्ग पर दिखाई दे रहे है।

नगर पालिका के द्वारा बस स्टैंड से लेकर ढीमर टोला तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया गया है लेकिन इस रोड पर वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

जिसको लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश पनप रहा है उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाए जाने को लेकर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

चर्चा के दौरान किराना व्यवसाई किरण कुमार ठाकरे ने बताया कि स्पीड ब्रेकर लगाए जाने को लेकर पार्षद और नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार चर्चा की गई उनका कहना है कि इस रोड से दमकल वाहन आकस्मिक सेवा देने के लिए गुजरते हैं इन हालातों में स्पीड ब्रेकर लगाना मुश्किल होगा।

वही इस संदर्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मट सेनिया से मोबाइल पर चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here