नगर के बूढ़ी रोड में मेथोडिस्ट स्कूल के सामने बसे खड़ी कर दिए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी जिस पर यातायात विभाग के अमले ने संज्ञान लिया और मंगलवार की शाम को बूढ़ी रोड का भ्रमण कर वहा रोड पर बसें खड़ी पाये जाने पर बसों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये करीब आधा दर्जन बसों को यातायात थाने में ले जाकर खड़ा किया गया।
आपको बताये कि बूढ़ी रोड में रानी अवंती बाई चौक से बूढ़ी रोड में पूरे समय आवागमन होते रहता है रोड पर बसें खड़ी रहने से यातायात बाधित होते हुए भी कई बार देखा गया। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी मांग जिला प्रशासन एवं यातायात विभाग से करते हुए रोड पर खड़ी होने वाली बसों पर कार्रवाई कर बसों को हटाए जाने की मांग की गई, लेकिन उन बसों पर कार्यवाही करने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
यातायात विभाग के अमले को निर्देश मिलने पर यातायात विभाग के थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव अपने अमले के साथ मंगलवार की शाम को बूढ़ी रोड में पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर रोड में खड़ी बसों पर तत्काल ही कार्यवाही शुरू की।
इसके संबंध में चर्चा करने पर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार बस ऑपरेटरों के साथ बैठकर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। बस संचालकों को हमारे द्वारा भी कहा गया था बूढ़ी रोड पर बसे नहीं लगाये इसके बावजूद भी कौशल ट्रेवल्स, नारायण बस और अमन बस लगातार खड़ी हो रही थी जिससे बूढ़ी रोड में आवागमन बाधित हो रहा था। इसको लेकर बूढ़ी रोड में खड़ी बसों को लॉक करने व थाना यातायात में ले जाकर खड़ी करने की कार्यवाही की गई, अभी 5 बसों को यातायात थाने में ले जाकर खड़ा किया गया है।