बेंटले बेंटायगा EWB भारत में लॉन्च:लग्जरी कार में मिलेंगे रियर व्हील स्टीयरिंग जैसे एडवांस्ड फीचर, कीमत 6 करोड़ रुपए

0

बेंटले ने बेंटायगा अजूर एक्सटेंडेड व्हीलबेस (EWB) भारत में लॉन्च कर दी है। ब्रिटिश लग्जरी कार मैकर कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट की इस कार को एज्योर ट्रिम में पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए रखी है। कार की बुकिंग बेंटले डीलरशिप से कर सकते हैं।

इस कार की खास बात ये है कि इसमें रियर व्हील स्टीयरिंग दिया गया है। इस फीचर से कार का टर्निंग रेडियस काफी कम हो जाता है और इससे सिर्फ 11.8 मीटर में ही यू टर्न लिया जा सकता है। कंपनी ने अल्ट्रा-लक्जरी कार का व्हीलबेस 180 मिमी बढ़ाया है। स्टैंडर्ड बेंटायगा का व्हीलबेस 2,995 mm है, जबकि नई लॉन्च EWB में 3,175mm का व्हीलबेस दिया गया है। कार के पिछले डोर की लंबाई को भी बढ़ाया गया है, इससे कार में केबिन स्पेस भी अच्छा मिलता है। आइए जानते हैं कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here