वारासिवनी के नेवरगांव 9 मई को जहां एक और मात्रे परिवार में बेटे के शादी की खुशियां मनाई जा रही थी तो वहीं दूसरी और 6 दिन बाद पिता की मौत ने शादी वाले घर में पूरा माहौल गमगीन कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
9 मई को सुखराम के बड़े बेटे नितेश मातरे की शादी थी 10 मई को दुल्हन घर आई थी और वैवाहिक कार्यक्रम का दस्तूर निपटा कर उसी रात्रि दुल्हन को विदा कर दिया गया था।
11 मई को सुबह परिवार के सभी लोग घर में थे । सभी खाना खाकर आराम कर रहे थे। जिसके बाद सुखराम ने शराब पी और उसके बाद उल्टी करने लगा परिजनों ने देखें कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी। परिवार के लोग ने तुरंत जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए थे।
जहां पर 15 मई को इलाज के दौरान सुखराम मातरे 45 वर्ष
की इलाज के दौरान मौत हो गई।